School Prayers
सोमवार

तू ही राम है , तू रहीम है ,
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ ।
तू ही वाहे गुरू , तू ईशु मसीह ,
हर नाम में तू समा रहा ।।
तेरी जात पाक कुरान में ,
तेरी दरस वेद पुराण में ।
गुरु ग्रन्थ जी के बखान में ,
तू प्रकाश अपना दिखा रहा । ।
तू ही राम है.......
अरदास है कहीं आह्वान ।
विधि वेद का है यह सब रचन ,
तेरा भक्त तुझको बुला रहा । ।
तू ही राम है........

मंगलवार
बुधवार
वृहस्पतिवार
शुक्रवार
शनिवार